शीशगढ़।कस्बे के प्राचीन शिव मन्दिर के प्रांगण में आज गुरुवार को साप्ताहिक श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया।कथा से पूर्व कथा स्थल पर कथावाचक ममता शास्त्री ने विधि विधान से पूजन कर शिव मन्दिर मन्दिर की परिक्रमा कराकर कलश यात्रा निकलवाई।कलश यात्रा में 31कन्याओ ने भाग लिया।और रामपुर जनपद के गाँव गुलामगंज के निकट वहने बाली भाखड़ा नदी से कलश भरकर कथा स्थल पर रखे।कथा के अन्तिम दिन 29अगस्त को पूर्णआहुति के बाद कलश विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी।तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा।इस मौके पर मन्दिर के महंत मुरारी लाल राठौर,आयोजक लालता प्रसाद राठौर,त्रिमल सिंह राठौर,राजकुमार राठौर,जसवंत राठौर,जितेंद्र राठौर,राजकुमार कश्यप,करन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18