बरेली। जनपद में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। ठंड से कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो, इसके लिए जनपद भर में 29 रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं और 141 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। साथ ही गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण भी लगातार किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए राजस्व आपदा विभाग की ओर से 6185 कंबलों की खरीद की जा चुकी है, जिन्हें तहसीलों को आवंटित कर दिया गया है। अब तक 2676 कंबलों का वितरण किया जा चुका है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और नगर पंचायतों के जरिए अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई है। सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सर्दी के कारण आमजन और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील आंवला में 5, बहेड़ी में 5, सदर में 7, फरीदपुर में 6, मीरगंज में 4 और नवाबगंज में 2 रैन बसेरे संचालित हैं। कुल मिलाकर जिले में 29 रैन बसेरे जरूरतमंदों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड में असहाय स्थिति में दिखाई दे, तो इसकी सूचना नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी या कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके।



