फतेहगंज पूर्वी। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर की प्रतिष्ठित आदर्श रामलीला कमेटी
समारोह की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष पवन राज मिश्रा ने की, जबकि डॉ. यशपाल सिंह रामू, हरीश गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, सुधीर सिंह और ऋषभ मिश्रा समेत पूरी कमेटी टीम आयोजन में सक्रिय रही।
इस मौके पर थाना फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाठक और ग्राम पंचायत बिलपुर से रवि प्रकाश मिश्रा ने भी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
समारोह में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार कामराज मिश्रा, मनोज मिश्रा, उमेश चंद शर्मा, मुनीष चंद शर्मा और आकाश अग्रवाल समेत अन्य पत्रकारों का माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ व कलम-डायरी भेंट कर स्वागत किया गया।
कमेटी अध्यक्ष पवन राज मिश्रा ने कहा, “पत्रकार कलम के सच्चे सिपाही होते हैं, जो दिन-रात समाज को जागरूक करने में लगे रहते हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।”
इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा, “पत्रकार और पुलिस एक-दूसरे के पूरक हैं। समाज में पारदर्शिता बनाए रखने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”कार्यक्रम में भावनाओं, सम्मान और सद्भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला, जो पत्रकारिता और समाज के बीच मजबूत रिश्ते की मिसाल बना।
