जमीनी विवाद में मेडिकल संचालक पर एसिड अटैक , 2 हिरासत में

SHARE:

यूपी के बरेली जिले के एसिड अटैक का मामला सामने आया है जहां मेडिकल पर बैठे युवक के ऊपर दो युवकों ने तेजाब डाल दिया , जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद परिजनों ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां युवक जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहा है।तेजाब से झुलसे  युवक का नाम अंकुश वर्मा है। वह सोमवार दोपहर को अपने मेडिकल पर बैठा था।

 

 

इसी दौरान दो युवक उसके मेडिकल पर दवा लेने के बहाने आये थे । मेडिकल संचालक अंकुश उस समय अपने मेडिकल पर बैठा था। इसी बीच दो युवकों में से एक युवक कुछ बोला , तभी पास में आकर अंकुश उसकी बात का जवाब देने लगा इतनी ही देर में दो आरोपियों में से एक आरोपी ने अंकुश के ऊपर गिलास में भरे तेजाब को उसके ऊपर फेंक दिया । तेजाब शरीर पर पड़ते ही अंकुश बैचेन हो गया। जब अंकुश तेजाब की जलन से तड़पने लगा तो परिजन मौके पर पहुंचे तब तक युवक मौके से फरार हो गए। युवक की मीना ने बताया कि उनका बेटा मेडिकल पर बैठा तभी बाइक सवार युवक उसके ऊपर तेजाब डालकर भाग गए ।

 

वहीं  पीड़ित अंकुश वर्मा के भाई का कहना है कि उनकी रास्ते को लेकर पड़ोस के लोगों से रंजिश चल रही है। उन्हें उन्ही लोगों पर घटना को अंजाम देने का शक है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ आंवला ने बताया कि घटना के सबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने से अभी तहरीर नहीं मिली है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!