इण्डियन ऑयल के पोर्टल को हैक कर लाखों का गबन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ,

SHARE:

पासवर्ड हैक करके लाखों रूपए का आरोपी ने किया गबन ,

बरेली :  मनीषा गैस एजेंसी के अकाउंट को एक्सेस करके  लाखों का गबन करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  पुलिस के मुताबिक अमन गुप्ता नाम के व्यक्ति ने गबन के संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत की थी।  पुलिस ने घटना को  पहले आईटी में दर्ज किया था जब मामला और पुख्ता हो गया उसके बाद आरोपी के ऊपर कई और धाराओं को बढ़ा दिया गया।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वादी अमन गुप्ता पुत्र  कृष्ण लाल गुप्ता निवासी राजीव नगर, पीलीभीत बाईपास रोड, बरेली ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी अभि0 दीपक पुत्र नामालूम पता अज्ञात मो0न0 8881704109 के द्वारा उसके साथ जालसाजी करके उसके इण्डियन आयल के पोर्टल को हैक कर गैस के पेमेंट के लाखों रुपये का गबन किया।  इस सम्बन्ध में पुलिस ने  धारा  66 आईटी एक्ट थाना कोतवाली जनपद बरेली पर पंजीकृत किया गया ।  बाद में पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दीपक पुत्र स्व0 नन्हेलाल निवासी संजय नगर थाना बारादरी जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी ने यह भी कहा कि  धारा 406 ,420 से सम्बंधित होने के साथ ऑनलाइन  ठगी का  एक कठिन  मामला है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!