राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।थाना क्षेत्र के गांव भूड़ मड़ौली में एक युवक ने अवैध संबंधों को लेकर की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसका पति अभी फरार है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी गौरव उर्फ जीराज के गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी जब महिला के पति मूलचंद्र को हुई तो दोनों ने मिलकर जीराज को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पैसे न देने पर महिला ने एक साल पहले जीराज के खिलाफ छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
परिजनों का कहना है कि पिछले एक माह से महिला और उसका पति जीराज से दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। लगातार दबाव और मानसिक तनाव के चलते जीराज ने करीब 15 दिन पहले रात में घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
पिता लखपत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसके पति मूलचंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी महिला को बल्लियां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा।
