प्रबंधन के लिए एकत्र की गई पराली में अचानक लगी आग,

SHARE:

भोजीपुरा। गांव पिपरिया रामदयाल में एक कृषि फार्म में प्रबंधन के लिए एकत्र की गई पराली में मंगलवार की शाम आग लग गई। जिससे करीब ग्यारह लाख रुपये कीमत की पराली जलकर राख हो गई।फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया रामदयाल में राजेंद्र सिंह चौहान का करीब छह सौ बीघा का कृषि फार्म है। राजेन्द्र सिंह चौहान ने अपने खेत की पराली के अलावा अन्य किसानों से भी पराली खरीदकर अपने खेत में एकत्र की थी।

Advertisement

 

 

पराली की कीमत ग्यारह लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।इस पराली में मंगलवार की शाम किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आग लगा दी गई।आग लगने की सूचना पर फार्म मालिक ने डायल 112, व अग्नि शमन कार्यालय एवं भोजीपुरा पुलिस को मोबाइल से काल करके सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

 

डायल 112 भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फार्म मालिक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रबंधन के लिए उन्होंने पराली खरीदी थी। जिसकी कीमत करीब ग्यारह लाख रुपये थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आग लगाई है। उन्होंने की तहरीर भोजीपुरा थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!