बहेड़ी में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

SHARE:

बरेली।

दिवाली की रात बहेड़ी कस्बे में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

घटना बहेड़ी के मोहल्ला लोधीपुर की है, जहां अंबिका भारद्वाज की भारद्वाज इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। बताया गया कि दुकान में नए एलईडी टीवी, पंखे, म्यूजिक सिस्टम और स्पीकर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे। देर रात अचानक दुकान से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सामान पूरी तरह जल चुका था।

फायर ब्रिगेड ने कुछ देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। दिवाली की रात घटी इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!