बरेली।श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च (एसआरएमएस सीईटीआर) बरेली में शनिवार को Technovaganza 2025 नामक एक दिवसीय टेक्निकल फैस्ट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी, फैकल्टी सदस्य, छात्र-छात्राएं और अतिथि गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में एसआरएमएस सीईटीआर के डीन एकेडमिक्स डॉ. शैलेश सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देते हैं और उन्हें उद्योग जगत की नई चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. मानवी मिश्रा ने फैस्ट की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि Technovaganza का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना है।
फैस्ट में बरेली क्षेत्र के प्रमुख तकनीकी संस्थानों — राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, एम.जे.पी. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, रक्षपाल बहादुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और एसआरएमएस ट्रस्ट के अन्य कॉलेजों — के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में “कोड सेंस”, “एपटेक इनलाइटनमेंट”, “कॉनकर द मीडिया”, “इंजीनियस माइंड”, “गेम फ्यूरी (BGMI)”, “कैप्चर द फ्लैग” और “वेब कॉन्टेस्ट” जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फैस्ट के समापन सत्र में डॉ. मानवी मिश्रा ने दिनभर चली प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके बाद एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी श्री आदित्य मूर्ति ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए।
परिणामों में एसआरएमएस सीईटी ने तीन प्रतियोगिताओं में, एसआरएमएस सीईटीआर ने दो प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खंडेलवाल कॉलेज और श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एक-एक स्पर्धा में बाजी मारी।
अपने संबोधन में श्री आदित्य मूर्ति ने छात्रों को तकनीकी प्रगति की महत्ता समझाते हुए कहा कि “टेक्नोलॉजी का सही उपयोग ही समाज को आगे ले जा सकता है।” उन्होंने छात्रों को नवीन सोच के साथ तकनीकी ज्ञान को जीवन में उतारने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा Techvision Technology के सहयोग से किया गया। आयोजन में डॉ. मानवी मिश्रा, इंजीनियर अंकुर कुमार, इंजीनियर के.के. अग्रवाल और रितु गुप्ता का विशेष योगदान रहा।समापन पर डॉ. शैलेश सक्सेना ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
