संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

SHARE:

मीरगंज। होली पर्व से पूर्व मीरगंज के संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय देते हुए विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

 

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने ज्ञान और नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सोनी और ऋषिका ने फोटोसिंथेसिस, जिकरा ने माइक्रोस्कोप, हिमांशु ने दिल का मॉडल, प्रिंस गंगवार ने प्रकाश संश्लेषण, सौरभ और केशव ने ट्रैफिक सिग्नल, आयुष और भूपेंद्र ने ज्वालामुखी, कृष्णा पांडे ने विद्युत उत्पादन, रोहित और सत्यपाल ने ट्यूबवेल, श्रजीत और अनुज ने प्रेशर हाईवे, अनिकेत और अभय ने प्रेशर हाइड्रोलिक, आशीष और आदित्य ने कोशिका, अर्चना ने ब्लड डायलिसिस तथा तनु शर्मा ने ह्यूमन बॉडी सिस्टम पर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए।इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक बाबा अरविंद गिरी ने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की। प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता, उप प्रधानाचार्य सुभाष गंगवार, शिक्षक विनय कुमार, ललित सक्सेना सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!