बाबा महाकाल की पालकी में उमड़ी भक्तों की भीड़ , पालकी का हुआ जगह जगह स्वागत ,

SHARE:

 

बरेली।   बाबा पालकी समिति नाथ नगरी की ओर से बाबा महाकाल पालकी यात्रा का आयोजन किया गया।  यात्रा का शुभारंभ सेठ गिरधारी लाल मंदिर शयामगंज नाथ नगरी  से मंगलवार शाम 4 बजे किया गया । पंडित मुकेश पांडे व भगवती प्रसाद शास्त्री ने पूजन कर वेद मंत्र उच्चारण के साथ पालकी को रवाना किया।पालकी शहर के विभिन्न चौराहों श्यामगंज मटकी चौकी शिवाजी मार्ग घंटाघर नावेल्टी चौराहा हनुमान मंदिर पटेल चौक चौकी चौराहा प्रभा टॉकीज कंपनी गार्डन आनंद आश्रम मंदिर होते हुए श्याम गंज गिरधारी लाल मंदिर पर पहुंची।

Advertisement

 

 

 

यहां पालकी यात्रा का समापन किया गया। बृजवासी अग्रवाल व अनुराग अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न समाज के अलग-अलग समाज से धानुक समाज सागर समाज ब्राह्मण, कश्यप, क्षत्रिय, वैश्य समाज स्वर्णकर समाज लोध समाज कायस्थ समाज अग्रवाल समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।

 

मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि शहर के व्यापारियों ने मिठाइयां व फूल बरसा कर यात्रा में चले। यात्रा ने भक्तों का मन मोह लिया।  दिल खोलकर बाबा महाकाल की पालकी के भक्तों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।  पालकी में मुख्य आकर्षण नंदी का स्वरूप और डमरु और ढोल नगाड़े की धुन पर भक्त झूमते नजर आए। नीरू भारद्वाज,सतीश गुप्ता, विवेक मिश्रा, प्रमोद रघुवंशी, अनुराग अग्रवाल, निखिल राजपूत,अमित मिश्रा, भवदीय अनुराग अग्रवाल, प्रमोद रघुवंशी शामिल थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!