शीशगढ़। पिछले दो दिन से चली सहित लहर से ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। जिससे आम जन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शीत लहर से बड़ी ठंड के कारण अधिकतर ग्रामीण घरों में दुवके रहे। लोगों से घरों से न निकलने से कस्वे के बाजार में एक तरफ लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करते दिखे तो ज्यादातर मार्केट में ग्राहक न होने से सन्नाटा छाया रहा।
उधर इस कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने को ग्रामीणों की मांग पर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने कस्वे के सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों के सामने लकड़ी डलवाकर अलाव जलवाए। अधिशाषी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ठंड से राहत दिलाने को कस्वे में सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर सुवह शाम अलाव जलवाए गए हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 72