बरेली जिला अस्पताल में 13 वर्षीय बच्ची का जटिल ऑपरेशन सफल, डॉक्टरों की टीम ने हटाया स्प्लीन

SHARE:

बरेली जिला अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 13 वर्षीय बच्ची का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस ऑपरेशन में बच्ची के शरीर से स्प्लीन (प्लीहा) को सुरक्षित रूप से हटाया गया। ऑपरेशन को लेकर चिकित्सकों ने जानकारी दी कि बच्ची की स्थिति अब स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रही है।

जानकारी के अनुसार, बंदायू निवासी यह 13 वर्षीय बच्ची करीब पांच दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पहले उसे बंदायू मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे गुरुवार, 5 जून को रेफर करके बरेली जिला अस्पताल लाया गया।

बरेली जिला अस्पताल में आज सुबह बच्ची का ऑपरेशन किया गया, जिसमें सर्जन डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. अंजलि सोनी और डॉ. मुग्धा शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रमेश दीक्षित ने सफलता पूर्वक बेहोशी की प्रक्रिया को संभाला, जबकि सिस्टर भावना ने सर्जरी के दौरान असिस्ट किया।

स्प्लीन (तिल्ली) को हटाना एक संवेदनशील प्रक्रिया मानी जाती है, और ऐसे मामलों में समय पर निर्णय और कुशल टीमवर्क से ही जीवन बचाया जा सकता है। बरेली जिला अस्पताल में सीमित संसाधनों के बावजूद डॉक्टरों की यह सफलता स्थानीय चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और क्षमता को दर्शाती है।

बच्ची की हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। जिला अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन टीम को बधाई दी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!