बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक एवं निवेश-अनुकूल नीतियों को आगे बढ़ाते हुए बरेली को एक सशक्त औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसी क्रम में 16 से 18 जनवरी 2026 तक लखनऊ में आयोजित इंडिया फूड एक्सपो-2026 में उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) डॉ. मणिकंडन ए. द्वारा प्रस्तावित औद्योगिक टाउनशिप का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसे निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
बरेली की भौगोलिक स्थिति इसे औद्योगिक निवेश के लिए अत्यंत अनुकूल बनाती है। दिल्ली और लखनऊ के मध्य स्थित होने के साथ-साथ उत्तराखंड की निकटता तथा गंगा एक्सप्रेसवे से मात्र लगभग 20 किलोमीटर की दूरी बरेली को रणनीतिक रूप से मजबूत बनाती है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते औद्योगिक दबाव के चलते उद्यमी वैकल्पिक सैटेलाइट औद्योगिक नगरों की तलाश कर रहे हैं, ऐसे में बरेली एक आकर्षक और व्यावहारिक विकल्प के रूप में उभर रहा है।
उद्यमियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 250 हेक्टेयर भूमि पर एक आधुनिक औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जा रही है। इसके प्रथम चरण में 125 हेक्टेयर क्षेत्रफल में औद्योगिक टाउनशिप लॉन्च की जा रही है। इस टाउनशिप में उद्योगों के लिए सभी आवश्यक आधुनिक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें चौड़ी सड़कें, भूमिगत विद्युत नेटवर्क, जलापूर्ति, सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम, हरित क्षेत्र, ई-चार्जिंग स्टेशन, गैस लाइन नेटवर्क, कॉमन पार्किंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
खास बात यह है कि प्रस्तावित औद्योगिक टाउनशिप में विकसित होने वाले सभी औद्योगिक प्लॉट फ्रीहोल्ड होंगे, जिससे निवेशकों और उद्यमियों को सुरक्षित, पारदर्शी और दीर्घकालिक निवेश का अवसर मिलेगा। यह परियोजना न केवल बरेली बल्कि आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को गति देगी, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और स्थानीय आर्थिक विकास को भी मजबूती प्रदान करेगी।
उद्यमियों की सुविधा के लिए बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा डिमांड सर्वे को तीन दिनों के लिए खोला गया है। इच्छुक उद्यमी bdainfo.org वेबसाइट पर जाकर डिमांड सर्वे फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी इंडिया फूड एक्सपो-2026, लखनऊ में बरेली विकास प्राधिकरण के स्टॉल से भी प्राप्त की जा सकती है।
इंडिया फूड एक्सपो-2026 के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले निवेशकों, फूड प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े उद्यमियों और औद्योगिक संस्थाओं को बरेली में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है, जिससे बरेली के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।




