बरेली।उत्तर प्रदेश में पैरा खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से 10वीं यू.पी. स्टेट पैरा एथलेटिक्स और पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को बरेली के परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो स्टेडियम में किया जाएगा। इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बीएल एग्रो के सहयोग से किया जा रहा है, जिसे यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त है।

आयोजन की आधिकारिक घोषणा बीएल एग्रो स्टेडियम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की गई। प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 40 जिलों से 400 से अधिक पैरा-एथलीट भाग लेंगे, जो एथलेटिक्स और पावरलिफ्टिंग स्पर्धाओं में अपनी ताकत, गति और संकल्प का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर खेल प्रशासन, सामाजिक विकास और खेल संगठनों से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता न केवल पैरा खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देगी, बल्कि समाज में समावेशिता और समान अवसर के संदेश को भी मजबूती से आगे बढ़ाएगी।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में पैरा-पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन एवं यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विशेष सदस्य जे.पी. सिंह ने कहा कि बीएल एग्रो द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं राष्ट्रीय स्तर की हैं और इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
वहीं बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर और यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक आशीष खंडेलवाल ने कहा कि असली खेल भावना हिम्मत और दृढ़ इच्छाशक्ति से पैदा होती है। इस आयोजन के माध्यम से पैरा-एथलीटों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है, जिस पर कंपनी को गर्व है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष भी बीएल एग्रो ने इस चैंपियनशिप के नौवें संस्करण को समर्थन दिया था, जिसमें 30 जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस बार प्रतिभागियों की संख्या और दायरा दोनों बढ़ने से आयोजन को और भी भव्य माना जा रहा है।



