बरेली। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की ड्यूटी में तैनात एक शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विनोद कुमार शर्मा का निधन हो गया। वह उच्च प्राथमिक कन्या कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे और बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 261 में बीएलओ के रूप में ड्यूटी निभा रहे थे।
परिजनों के अनुसार, विनोद शर्मा पर लगातार कार्यभार बना हुआ था। उन्होंने बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने के लिए विभाग को पत्र भी लिखा था। हालांकि, इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। परिजन इसे मानसिक दबाव से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं शिक्षक की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
बरेली में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, एक पुराने मामले में शिक्षक सर्वेश गंगवार की तबीयत ड्यूटी के दौरान खराब हुई थी, जबकि दूसरा मामला एमबी इंटर कॉलेज के एक शिक्षक से जुड़ा रहा, जिनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या सामने आई थी।




