बरेली की आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में दुल्हन की विदाई के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने पूरे शादी समारोह को मातम में बदल दिया। देर रात हुए इस हादसे में एक बाराती की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें आरोपी की हरकत साफ नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, निकाह के बाद विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे का दोस्त जश्न में तमंचा निकालकर फायर करने लगा, लेकिन गोली नहीं चली। उसने तमंचा ऊपर उठाकर देखने की कोशिश की और तभी अचानक चली गोली सीधे बरेली के सुभाष नगर स्थित सिठौरा निवासी रिजवान के सिर में जा लगी। गोली लगते ही रिजवान जमीन पर गिर पड़ा और समारोह में अफरा-तफरी मच गई। कई बाराती पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए तुरंत अपने वाहनों से वहां से निकल गए।

घटना की सूचना पर सिरौली पुलिस, सीओ आंवला नितिन कुमार और फोरेंसिक टीम रात में ही मौके पर पहुंची। घायल रिजवान को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शाहबाद के रघुनाथपुर का रहने वाला बताया गया है, जो घटना के बाद फरार हो गया और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।
एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस को बारात घर में लगे सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं, जिनमें आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




