शीशगढ़। घर के सामने झाडू लगा रही 70 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी।दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल वृद्धा को परिजन इलाज को बहेड़ी सी एच सी ले गए।जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार वृद्धा सुबह 7 बजे मानपुर मे बनइया मोड़ पर स्थित अपने घर के सामने झाडू लगा रही थी।तभी एक अज्ञात कार तेजी से आई और महिला को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर भाग गया।घायल वृद्धा को परिजन इलाज को सी एच सी बहेड़ी ले गए ,जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Author: newsvoxindia
Post Views: 13



