इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

SHARE:

बरेली।

रोडवेज बस स्टैंड के पास नगर निगम मार्केट में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के बड़े गोदाम में देर रात अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोदाम के मालिक सुमित कांत गोयल के अनुसार, आग ने देखते ही देखते लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को चपेट में ले लिया।

कुछ ही पलों में खाक हुआ कीमती सामान

जानकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे सुमित कांत गोयल रोज की तरह गोदाम बंद कर घर लौट गए थे। थोड़ी ही देर बाद उन्हें सूचना मिली कि गोदाम से धुआँ उठ रहा है। वह तुरंत मौके पर पहुँचे तो ऊँची लपटें और घने धुएँ का गुबार देखकर दंग रह गए। गोदाम में टीवी, फ्रिज, मिक्सर, मोटर समेत भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था, जो चंद मिनटों में पूरी तरह जल गया।

मार्केट में फैली दहशत

आग लगते ही पास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। सभी दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं, इसलिए आग बढ़ने का खतरा काफी अधिक था। कई दुकानदार बाल्टियों से पानी डालकर आग को रोकने की कोशिश करते रहे, ताकि उनकी दुकानें सुरक्षित रह सकें।

दमकल की तत्परता से बची बड़ी घटना

स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पास के फायर स्टेशन से दमकल टीम तुरंत रवाना हुई। फायर कर्मियों ने तेजी से हालात काबू में किए और आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक दिया। समय पर की गई कार्रवाई की बदौलत बड़ा हादसा होने से बच गय गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!