शीशगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तमनगर निवासी एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी अपने साथ आभूषण व नकद रुपए भी साथ ले गई। कई बार बुलाने के बाद भी उनकी पत्नी वापस नहीं आई।
ग्राम रुस्तमनगर निवासी मोहम्मद हसन ने एसएसपी को लिखे प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी पत्नी बीती 25 नवंबर को अपने पिता व भाई के साथ मायके चली गई। पति मोहम्मद हसन ने आरोप लगाया है कि उनकी गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी गुलशन अपने साथ घर में रखे पांच तोले सोने के आभूषण, पच्चीस तोले चांदी के आभूषण व पचास हजार रुपए नकद ले गई।शिकायत थाना पुलिस से की गई मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
Author: newsvoxindia
Post Views: 20



