बरेली। सूफी टोला स्थित गुड मैरिज हॉल और ऐवान-ए-फ़रहत पर सोमवार को प्रस्तावित बुलडोज़र कार्रवाई अंतिम क्षणों में टल गई।हालांकि मौके पर फोर्स पहुंच गया था।
दोनों बरातघर के मालिक सपा नेता आज़म खान के करीबी लोगों के माने जाते हैं, जिसके चलते सुबह से ही पुराने शहर में हलचल देखी गई। बीडीए ने इन निर्माणों को अवैध बताते हुए पूर्व में नोटिस जारी किए थे।

सोमवार सुबह ही बारादरी थाना पुलिस दोनों बरात घरों पर तैनात हो गई। गुड मैरिज हॉल के मालिक ने आशंका में सामान भी बाहर निकालना शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि किसी भी पल बीडीए की टीम फोर्स के साथ पहुंच जाएगी, लेकिन दोपहर तक कोई अधिकारी नहीं आया। बाद में पता चला कि फोर्स उपलब्ध न होने के कारण ध्वस्तीकरण मंगलवार तक टाल दिया गया है।
बीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बरातघर बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए गए हैं और इन पर 2011 से ध्वस्तीकरण आदेश लंबित है।



