ड्यूटी के दौरान बीएलओ सर्वेश गंगवार की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने काम के बढ़ते दबाव को बताया वजह

SHARE:

बरेली।

भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली में ड्यूटी के दौरान तैनात बीएलओ सर्वेश गंगवार की बुधवार  को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

घटना की सूचना मिलते ही विभाग और प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए। बीएसए विनता सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सर्वेश गंगवार भोजीपुरा ब्लॉक में बीएलओ के रूप में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी। वहीं सीएमओ कार्यालय ने प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

 

दूसरी ओर परिजनों ने काम के अधिक बोझ पर सवाल उठाए हैं। दिवंगत के भाई योगेश गंगवार ने कहा कि सर्वेश पिछले कई दिनों से काम के अत्यधिक दबाव में थे और मानसिक रूप से परेशान भी रहते थे।

ड्यूटी के दौरान अचानक हुई इस मौत से पूरे शिक्षा विभाग में शोक की लहर है। सहकर्मियों ने सर्वेश को एक समर्पित और जिम्मेदार कर्मचारी बताते हुए दुख जताया और परिवार को संवेदना प्रकट की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!