विधायक की पहल पर शीशगढ़, बरेली रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू

SHARE:

शीशगढ़। मंगलवार को रोडवेज बरेली ने विधायक डॉ.डी.सी वर्मा की पहल पर शीशगढ़ से बरेली को रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है।जिससे दैनिक यात्रियों व व्यापारियों ने राहत महसूस करते हुए ख़ुशी व्यक्त की।

बता  कि सोमवार को शीशगढ़ बरेली रूट पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को बन्द कर दिया गया।जिससे दैनिक यात्रियों,व्यापारियों व महिलाओ को भारी परेशानी का सामना करते हुए अवैध  ई रिक्शा से टुकड़ो में सफऱ कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।

इस जोखिम भरे सफर में पैसा व समय भी अधिक लगा। समस्या से निजात दिलाने को शीशगढ़ के व्यापारियों ने शीशगढ़ से बरेली को रोडवेज बसों के संचालन को विधायक डॉ.डी सी वर्मा ने रुहेलखण्ड डिपो के ए आर एम एके वाजपेयी से फोन पर बात की और शीशगढ़ बरेली रूट तुरन्त रोडवेज बसें चलाने को कहा।

एआर एम एके बाजपेयी के निर्देश पर सुबह को रोडवेज की बसों का शीशगढ़ से बरेली को संचालन शुरू हो गया ,जिससे लोगों ने राहत महसूस की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!