शीशगढ़। सी ओ बहेड़ी डॉ अरुण कुमार सिंह ने शीशगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शस्त्रों व थाना परिसर की साफ सफाई देखी तथा मैश में खाने का मेन्यू तथा मैश की साफ सफाई व्यवस्था को देखा, व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। साथ ही थाना अभिलेखों का रखरखाव व उनकी प्रविष्टियों की गहनता से जांच की।
महिला हेल्प डेस्क व मिशन शक्ति की टीम के विधिवत नियमों का भी निरीक्षण किया। एस आई राकेश सिंह व एस आई देवेंद्र सिंह राठी को समयानुसार उनकी पिष्टल खुलवाई गई जो उनके द्वारा तय समय में ही पिष्टल खोल दी गई। सी ओ के द्वारा किए गए बार्षिक निरीक्षण में सभी कुछ सही पाए जाने पर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह को बधाई का पात्र माना। इस अवसर पर समस्त थाना स्टॉफ मौजूद रहा।
Author: newsvoxindia
Post Views: 61




