बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने चोरी और लूट की कई घटनाओं में वांछित दो शातिर अपराधियों गोविंद उर्फ लाला और टिंकू उर्फ अधा सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस, तीन सरिया ब्लेड, चार साधारण ब्लेड, 3600 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।25 सितंबर को रुखसार पुत्री स्वर्गीय अमीनुल्लाह की जेब से 50 हजार रुपये चोरी होने की घटना में थाना कोतवाली में केस दर्ज हुआ था।
जांच के दौरान पुलिस को दोनों अपराधियों की गतिविधियों का पता चला। 14 नवंबर को पुलिस ने इस्लामियां कॉलेज के खंडर में छिपे होने की सूचना पर उन्हें पकड़ा, इस पर दोनों भागने लगे। इसी दौरान गोविंद ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोविंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को दबोच लिया गया।
पूछताछ में गोविंद और टिंकू ने स्वीकार किया कि वे क्षेत्र में कई चोरी व जेबकतरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। दोनों ने आर्थिक तंगी और पारिवारिक हालात का हवाला देते हुए अपराध करने की बात कही।
बरामद सामान में एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, तीन सरिया ब्लेड, चार साधारण ब्लेड, 3600 रुपये नकद और एक मोबाइल शामिल है। दोनों अपराधियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शिवम् कुमार, उपनिरीक्षक गौरव कुमार अत्री, उपनिरीक्षक सुशांत आर्या, उपनिरीक्षक नितिन राणा, कांस्टेबल इमरान और कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।




