पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में गुरुवार देर शाम नवले ब्रिज पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर दो कंटेनर ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिसके बीच में एक कार फंसकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई।

अग्निशमन विभाग के अनुसार, अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद एक ट्रक में विस्फोट जैसी स्थिति बन गई और वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जांच जारी है और पुलिस ने हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी रोक दिया था।



