संतोष गंगवार को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित

SHARE:

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 23 वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को उत्साह और गरिमा के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संतोष गंगवार को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समारोह में 111 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 94 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के चेहरों पर खुशी और गर्व के भाव झलक रहे थे। उन्होंने कहा कि “युवा राष्ट्र की ऊर्जा हैं, उन्हें समाज और देश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।”

राज्यपाल ने इस दौरान डिजिटल डिग्री सुविधा की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों की डिग्रियां डिजी लॉकर पर अपलोड करने की प्रक्रिया का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल व्यवस्था से पारदर्शिता और सुगमता दोनों बढ़ेंगी।

समारोह में सह-अतिथि के रूप में आईआईटी रोपड़ (पंजाब) के निदेशक प्रो. राजीव अहूजा, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मंच पर उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की पांच नई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और नई योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में प्रदेशभर के शिक्षाविद, कुलपति, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे अटल सभागार में तालियों की गूंज के साथ समारोह का समापन हुआ, जिसने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!