लौह पुरुष पटेल और आचार्य नरेंद्र देव के विचार आज भी देते हैं संघर्ष और एकता की प्रेरणा : भगवत सरन गंगवार

SHARE:

बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय, मिशन कंपाउंड सिविल लाइंस में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार उपस्थित रहे। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।

मुख्य अतिथि भगवत सरन गंगवार ने कहा कि सरदार पटेल सत्ता के लोभ से परे रहकर देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित थे, वहीं आचार्य नरेंद्र देव ने राजनीति को नैतिकता और जनकल्याण से जोड़ा। आज जब समाज में विभाजन की राजनीति हो रही है, ऐसे समय में पटेल और नरेंद्र देव के विचार संघर्ष, एकता और समाजवाद की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव किसानों, मजदूरों, गरीबों और वंचितों की आवाज बनकर खड़ी रहेगी।

जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि पटेल और आचार्य नरेंद्र देव दोनों ही सादगी, संगठन और संघर्ष के प्रतीक हैं। समाजवादी पार्टी पीडीए के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। वहीं महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ां सुल्तानी ने कहा कि भारत की असली ताकत भाईचारा और साझा संस्कृति है। पटेल ने रियासतों को जोड़ा, और नरेंद्र देव ने विचारों से समाज को संगठित किया। आज कुछ ताकतें नफरत फैलाने का काम कर रही हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी संविधान, सद्भाव और एकता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सतेंद्र पटेल (मीरगंज डेलपुर) के नेतृत्व में रघुवीर बीडीसी, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह, नरोत्तम गंगवार, रामौतार जाटव सहित सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम में सुरेंद्र सोनकर, रविंद्र सिंह यादव, मनोहर पटेल, शेर सिंह गंगवा, राजेश मौर्य, अनुज गंगवार, डॉ. सीपी आर्य सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!