बरेली । देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आंवला विधानसभा क्षेत्र में एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने के लिए ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का समापन सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में होने वाले जयंती महोत्सव के साथ किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10 बजे होगा। दौड़ पुरैना चौराहा से शुरू होकर रानी अवंतीबाई लोधी तिराहे से होते हुए सुभाष इंटर कॉलेज मैदान तक जाएगी। इस दौड़ में नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ विभिन्न इंटर कॉलेजों के सीनियर छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे।
आयोजन की तैयारियों को लेकर इफको गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल आंवला, थाना प्रभारी सिरौली, अलीगंज, विशारतगंज और भमोरा सहित नगर पालिका आंवला के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए।सुभाष इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मी और पुलिस बल की टीम तिरंगे झंडे के साथ बाइक रैली निकालेगी। साथ ही कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सरदार पटेल के आदर्शों को आगे बढ़ाना है। प्रशासन और पुलिस विभाग ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रन फॉर यूनिटी को सफल बनाने की अपील की है।



