प्रयागराज।बरेली हिंसा के दो फरार आरोपी नदीम खान और बबलू खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली है। दोनों की याचिका पर आज जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की डबल बेंच सुनवाई करेगी।
जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा के बाद से दोनों आरोपी भाई फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन पर हिंसा की साजिश रचने और उपद्रव भड़काने का आरोप है।
दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर रद्द करने की मांग की है। यह एफआईआर बरेली के बारादरी थाने में दर्ज की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच आज इस याचिका पर सुनवाई करेगी। वहीं, पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 16



