यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ओम सिटी कॉलोनी में मंगलवार बीती रात एक विवाहिता की गला रेतकर हत्या से सनसनी मच गई। वहीं पुलिस ने मृतिका के परिवार की तहरीर पर पति, देवर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बताया यह भी जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाने के साथ मृतका का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम कमुआ निवासी अनिल अपनी पत्नी अनीता (21) और छोटे भाई सचिन के साथ ओम सिटी कॉलोनी में रहता है। मंगलवार सुबह अनिल ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर काम पर गया, जबकि सचिन नगर के एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर चला गया। उस समय अनीता घर पर अकेली थी।

शाम को जब सचिन लौटा तो घर के दरवाजे पर ताला लगा देखा। पहले उसने सोचा कि भाभी कहीं बाहर गई होंगी, लेकिन देर तक कोई नहीं लौटा तो संदेह हुआ। अनिल को सूचना दी गई और फिर ताला तोड़ा गया। अंदर कमरे में अनीता का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव के पास एक हंसिया भी पड़ा, जिससे अंदेशा है कि अनीता ने हमलावर का विरोध किया था।
अनीता की शादी को अभी सिर्फ 11 माह ही हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। परिजनों ने पति पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे थाने पर सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतिका के परिजन से मिली नामजद तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और
महिला के पति ,देवर, को गिरफ्तार किया गया है।



