राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। नैशनल हाईवे-24 पर सतुईया पट्टी के पास स्थित एक ढाबे के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कश्यप मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक युवक रामपुर से बरेली की ओर पैदल जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। वाहन का पहिया सिर पर चढ़ जाने के कारण युवक की मौत मौके पर ही हो गई।
पुलिस को मृतक के पास से एक प्लास्टिक का थैला मिला, जिसमें नेकर, बनियान, तेल और साबुन रखा हुआ था। हालांकि, पहचान के लिए कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक का सुराग मिल सके। फिलहाल, मृतक की पहचान कराए जाने का प्रयास जारी है।




