शाहजहांपुर में युवक की हत्या: पुराने प्रेम संबंध की रंजिश में चली लाठियां, आरोपी हिरासत

SHARE:

शाहजहांपुर  के कांट थाना क्षेत्र में  एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक का कई वर्ष पहले एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार,  ओमकार (28 वर्ष) का करीब पांच साल पहले गांव के ही दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग था। उस दौरान दोनों के भाग जाने पर पुलिस ने ओमकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के बाद भी ओमकार और युवती के परिजनों के बीच तनाव बना रहा।

बताया जाता है कि मंगलवार शाम ओमकार खेतों की तरफ गया था, तभी गांव का युवक रिजवान वहां पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि रिजवान ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां की तहरीर पर चार  के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य आरोपी  हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!