शाहजहांपुर। दीपों का पर्व दीपावली जहां आमजन के घर-आंगन में रोशनी लेकर आता है, वहीं आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति ने इस त्योहार को समाजसेवा से जोड़कर एक अनूठी मिसाल कायम की है। समिति ने लगातार 12वें वर्ष नवादा स्थित राजकीय बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ दीपावली मनाई।
समिति के संरक्षक हरिशरण बाजपेई, डॉ. विजय पाठक और प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई सहित अन्य सदस्यों ने बच्चों संग समय बिताया, दीप जलाए और मिठाई, फल, खिलौने, दीपक, मोमबत्तियां, फुलझड़ियां व पटाखे वितरित किए।
हरिशरण बाजपेई ने कहा, “हम पिछले बारह वर्षों से यहां दीपावली मना रहे हैं। इन बच्चों के साथ त्योहार मनाना आत्मिक सुकून देता है। असली दीपावली वही है जब हम खुशियां दूसरों के जीवन में रोशनी बनकर पहुंचाएं।”
दीपों की रौशनी और बच्चों के चेहरों पर झलकती मुस्कान ने बाल सुधार गृह के माहौल को भावनाओं से भर दिया।
जनपद के अन्य सामाजिक संगठनों ने समिति के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवेदना, करुणा और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।




