फरीदपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने दिए निष्पक्ष कार्य के निर्देश

SHARE:

बरेली।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील फरीदपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व संबंधी विवाद, अवैध कब्जे, पैमाईश, विद्युत, पुलिस, स्वास्थ्य, पूर्ति एवं चकबंदी विभाग की समस्याएं प्रमुख रहीं।

 

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण गंभीरता और पारदर्शिता के साथ ससमय किया जाए।उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करें और निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें, ताकि जनता का भरोसा प्रशासन पर कायम रहे। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत लगभग 17 महिलाओं को सांकेतिक रूप से राशन कार्ड वितरित किए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी गरीब या कमजोर व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। लेखपालों को पैमाईश कार्य निष्पक्षता एवं नियमों के अनुरूप करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र जारी करते समय पूरी जांच-पड़ताल की जाए ताकि कोई गलत प्रमाणपत्र जारी न होने पाए।

उन्होंने बीएलओ को भी निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट तैयार करते समय किसी भी तरह के दबाव में न आकर निष्पक्षता से कार्य करें। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

समाधान दिवस में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!