शीशगढ़। गाँव से कस्बे की बाजार में खरीद दारी करने आए दम्पति की तीन वर्षीय बेटी खेलते खेलते लापता हो गई।माँ बाप ने बच्ची को खोजा मगर वह नहीं मिली।सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने बच्ची को ढूंढकर दम्पति को सौंप दिया।
ग्राम मदनापुर निवासी इमरान पुत्र इक़बाल ने पुलिस को सूचना दी कि वह आज रविवार दोपहर को कस्बे की सीमा बाजार में खरीद दारी कर रहे थे।तभी उनकी तीन वर्षीय बेटी लापता हो गई हैं।तुरंत थाने से मिशन शक्ति प्रभारी काजल कौशल व उनकी टीम ने कस्बे के ही एक मोहल्ले से रोती हुई बच्ची को बरामद कर माँ बाप को सौंप दिया।
बच्ची भी माँ से चिपक गई।खोई बच्ची मिलने पर दम्पति ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए दीपावली की शुभकामनायें देकर अपने गाँव को निकल गए।

Author: newsvoxindia
Post Views: 22