शराब की बूंदों से शुरू हुआ विवाद बना हत्या का कारण, बिथरी चैनपुर पुलिस ने अभिषेक हत्याकांड का खुलासा किया

SHARE:

 

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर को हुए अभिषेक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल चाकू बरामद किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। बताया जा रहा है कि अभिषेक की हत्या की जड़ एक मामूली सी बात थी — शराब पीते समय उसके जाम की कुछ बूंदें विपक्षी के गिलास में गिर गईं, जिसके बाद बात इतनी बढ़ी कि विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम रजऊ परसपुर में लगे मेले के दौरान अभिषेक और उसका साथी विकास शराब भट्टी के पास शराब पी रहे थे। इसी दौरान विपक्षी पक्ष के युवकों से उनका झगड़ा हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। अभियुक्त गोपी, दीपक बाबू, हुकुम सिंह, राजन और रोनक ने मिलकर अभिषेक और विकास पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोपी पुत्र ईश्वरी प्रसाद को पदारथपुर रोड से चाकू सहित गिरफ्तार किया, जबकि दीपक बाबू, हुकुम सिंह और रोनक को रंगरेज ढाबा के पास से दबोचा गया। मुख्य आरोपी राजन की तलाश जारी है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ग्रामीण नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि घटना के संबंध में चार आरोपी गिरफ्तार किए है। एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दी जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!