बरेली। दीपावली के शुभ अवसर से पहले उ.प्र. पत्रकार एसोसिएशन (उपज) की ओर से शहर में भव्य कार्तिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम की अगुवाई उपज अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने की। आयोजन में पत्रकारों ने आपसी सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी पत्रकारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि “मीडिया समाज का दर्पण है, और ऐसे आयोजन पत्रकारों को एकता व सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं। मेयर उमेश गौतम ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर पत्रकारों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी फोन के माध्यम से उपज परिवार के सभी पत्रकारों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि “उपज द्वारा पत्रकारों के लिए किया गया यह आयोजन सराहनीय पहल है, जो अन्य जिलों के लिए भी उदाहरण बनेगा।”
कार्यक्रम में उपसूचना निदेशक नीतू कनोजिया ने भी शिरकत की और कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाद और आपसी सहयोग को मजबूत करते हैं।
उपज के पदाधिकारियों में रंजीत शर्मा, आर.के. सिंह, शंकर दादा, अजय कश्यप सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
बरेली से उपज ने शुरू की नई परंपरा
उपज के इस आयोजन ने प्रदेश में एक नई परंपरा की शुरुआत की है, जहां पत्रकार दीपोत्सव से पूर्व एक मंच पर एकत्र होकर आपसी संवाद और सौहार्द को बढ़ावा दे रहे हैं।
