श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस में वैलकम प्रोग्राम का आयोजन

SHARE:

बरेली।श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस, बरेली में दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को बैच 2025 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक भव्य वैलकम प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बैच 2024 के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री देव मूर्ति, निदेशक श्री आदित्य मूर्ति, प्राचार्य डॉ. एम.एस. बुटोला एवं पैरामेडिकल प्राचार्य डॉ. जसप्रीत कौर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना एवं संस्थान गीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान किया।

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने समूह नृत्य, सोलो डांस व गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर का चयन रहा, जिसमें आयुष वर्मा को मिस्टर और आध्या सिंह को मिस फ्रेशर चुना गया। साथ ही अश्वनी मिस्टर इव, वंदिता मिस इव तथा उवेश को स्टार ऑफ इवेंट का खिताब मिला।

चेयरमैन श्री देव मूर्ति ने सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी एवं वायब्रेन्ट क्लब की सराहना करते हुए छात्रों को प्रतिभा निखारने हेतु ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन बैच 2024 और वायब्रेन्ट क्लब द्वारा किया गया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीएसडब्ल्यू डॉ. क्रांति कुमार, विभागाध्यक्षगण, शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!