भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़।पंजाब में बाढ़ से हुई भीषण तबाही को देखते हुए गुरुद्वारा नानकपुरी टांडा की ओर से पंजाब के अमृतसर साहिब एवं गुरदासपुर जिले के आधा दर्जन से अधिक गांव को गोद लेने का निर्णय लिया है।
गुरुद्वारा प्रबंधन वहां पर किसानो की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए करीब 3000 एकड़ कृषि योग्य भूमि पर गेहूं की बुवाई को अपने खर्चे से करेगा। इस बाबत गुरुद्वारे के सेवादार बाबा गुरजंट सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा ननकपुरी टांडा की ओर से अमृतसर साहिब जिले के गांव जसड़, माकोबाल,माछीबाल तथा गुरदासपुर जिले के गांव डेरा पठाना, जट्टा, सहजादा, पत्ती रामपुर, राम दिवाली, और धर्माबाद गांव की करीब 3000 एकड़ कृषि योग्य भूमि को अपने खर्चे से जुताई,बीज खाद,पानी आदि की व्यवस्था गुरुद्वारा नानक पुरी टांडा बहेड़ी की ओर से की जाएगी।
गेहूं की खेती के लिए जो भी लागत आएगी उसको गुरुद्वारा नानकपुरी टांडा की ओर से बहन किया जाएगा। बाबा जी ने बताया कि वह कई बार पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा कर चुके हैं। वहां पर दान करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है।
