बरेली।कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेला-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं समय से और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में बताया गया कि कार्तिक मेला 1 से 8 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जबकि मुख्य भीड़ 4, 5 और 6 नवम्बर को रहेगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला आयोजन समिति का विधिवत रजिस्ट्रेशन कराते हुए बायलॉज तैयार कराए जाएं ताकि आगामी वर्षों में आयोजन बेहतर तरीके से किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, अग्निशमन, सीसीटीवी, मोबाइल टॉयलेट और महिला चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएं। घाटों पर गोताखोरों और नावों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक नगर को खोया-पाया केंद्र पर पुलिस कर्मियों की तैनाती और नियमित एनाउंसमेंट की व्यवस्था करने को कहा गया। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी को मेले में चिकित्सा शिविर और एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि मेला प्रशासन, पुलिस और नगर निकाय सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि मेला अनुशासित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।
बैठक में एडीएम (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार समेत मेला समिति के सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
