शीशगढ़।एस डी एम मीरगंज की अध्यक्षता में कस्बे में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला में आज 21 वे दिन भगवान श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।शोभायात्रा के बाद रात्रि में मेले के समापन की घोषणा क्षेत्रीय विधायक डॉ.डी सी.वर्मा करेंगे।इसी के साथ इस वर्ष के रामलीला मेले का समापन हो जाएगा।
राजगद्दी शोभायात्रा मेला स्थल से शुरू होकर कस्बे में अपने परंपरागत रास्ते से गुजरते हुए मेला स्थल पर जाकर शोभायात्रा का समापन हो गया।शोभायात्रा में भगवान राम लक्ष्मण,सीता,हनुमान जी के अलावा शिव पार्वती,गणेश आदि की आकर्षक झाँकिया सुशोभित थी।
झांकियों पर लोग पुष्प वर्षा करते हुए जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे।इस मौके पर मेला कमेटी के कार्यकर्त्ता रामऔ तार मौर्य,प्रमोद देवल,त्रिमल सिंह राठौर,ठाकुर शिवकुमार सिंह,राजीव कठेरिया,डॉ.रामऔतार गंगवार,मोतीराम,शनि गंगवार,जसवंत राठौर आदि के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
