बरेली। बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जानकारी के अनुसार, तौकीर रजा ने बदायूं की जिला सहकारी बैंक का पुराना बकाया रुपया जमा करा दिया है। यह भुगतान उनके भतीजे शहनवाज ने बैंक के अमीन को किया।
बैंक रिकॉर्ड के मुताबिक, वर्ष 1997 से पहले तौकीर रजा ने खाद-बीज के लिए रसूलपुर पुठी समिति से 5055 रुपये का लोन लिया था। लंबे समय तक भुगतान न होने के कारण बैंक ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया था।
कई सालों से बकाया चल रहे इस कर्ज की राशि ₹30,522 ब्याज सहित अब बैंक में जमा कर दी गई है। यह लोन जिला सहकारी बैंक बदायूं का था।
बताया जाता है कि मौलाना तौकीर रजा मूल रूप से जनपद बदायूं के करतौली गांव के निवासी हैं।यह कदम ऐसे समय में आया है जब तौकीर रजा बरेली बवाल प्रकरण में चर्चा के केंद्र में हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 138