कस्बा में नूरी वेलफेयर ट्रस्ट,ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

SHARE:

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में रविवार को नूरी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से भोले शाह मियां के मज़ार के सामने एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।कैंप का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चला इस मौके पर बरेली पहुंचे डॉक्टर ज़हीरुल हसन एवं अन्य डाक्टरों ने कैम्प मेंं आएं मरीजों की निःशुल्क जांच कर इलाज के साथ दवाइयां भी वितरण की गई।

कैंप में नगर के करीब 300 से ज़्यादा मरीज़ों का फ्री चेकअप किया गया। ज़रूरतमंदों को मुफ़्त दवाइयाँ भी दी गई।इस मौके पर नूरी वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर हाजी जहीर अहमद ने बताया कि ट्रस्ट का मक़सद लोगों की सेहत और समाज की भलाई के लिए लगातार ऐसे कैंप आयोजित करना है।

इलाके के लोगों ने इस मुहिम का स्वागत करते हुए कैम्प में पहुंच कर चैकअप के साथ इलाज कराया। इस मौके पर नूरी वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर हाजी जहीर अहमद, ट्रस्टी इमाम राशिद रजा मरकज़ी,हाफिज जाकिर हुसैन, हाफिज अब्दुल खालिक, हबीब भाई, मौलाना उमर आदि लोगों कैम्प में मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!