शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने पड़ोसी खेत स्वामी पर खेत में खड़ी फसल को कंपाइन मशीन से धान की फसल खराब करने का आरोप लगा कर मुकद्दमा दर्ज कराया है।
ग्राम बुझिया निवासी छोटे लाल ने पुलिस को बताया कि उनके खेत के बराबर में उमेश व ब्रजमोहन का खेत है। खेत स्वामी छोटे ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त ने अपनी धान की फसल काटने के लिए कंपाइन को उनके खेत से होकर निकाल रहे थे।
कंपाइन निकालने का विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया व कंपाइन से फसल खराब कर दी। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 28