बरेली।राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम बरेली में शनिवार को “विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” महाअभियान के अंतर्गत प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने बरेली जिले में 84.55 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण और प्रस्तावित विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। “
विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” अभियान इसी सोच को जनभागीदारी के माध्यम से साकार करने का प्रयास है।बरेली नगर निकाय क्षेत्र में 49.32 करोड़ रुपये की लागत से 130 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जिनमें सड़क, नाली, पार्क, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लाइटिंग, सार्वजनिक शौचालय और जलभराव निवारण कार्य शामिल हैं।
शर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्र राज्य के विकास के “इंजन” हैं और स्वच्छ, सुगम व स्मार्ट शहर ही उत्तर प्रदेश को विकसित बनाएंगे।ऊर्जा क्षेत्र में भी 24 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की गईं, जिनसे 95 MVA की क्षमता वृद्धि और नई 33 केवी लाइन का निर्माण हुआ है।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों से शहर की बिजली व्यवस्था और अधिक विश्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण बनेगी। शर्मा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बरेली में लगभग 1000 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाएं पूरी की गई हैं।
कार्यक्रम में लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रायफल क्लब का भी भव्य शुभारंभ किया गया। मंत्री ने कहा कि यह क्लब युवाओं में अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देगा। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को हटाना सरकार की प्राथमिकता है और पारदर्शी, भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देना ही सरकार का उद्देश्य है। अंत में मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बरेली समेत पूरे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, जिलाधिकारी अविनाश सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
