बरेली।शहर में जुमे की नमाज और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र बरेली पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा और शांति का संदेश दिया। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च में भारी पुलिस बल शामिल रहा।
फ्लैग मार्च शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुज़रा। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों, राहगीरों और आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि “त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा।
फ्लैग मार्च में एसपी सिटी, एएसपी, सीओ, थाना प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।एसएसपी ने कहा कि बरेली पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ।




