वादा खिलाफी भी भ्रष्टाचार है— वीरपाल सिंह यादव ने नेताजी के आदर्शों को किया याद, बरेली में मनाई गई मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि

SHARE:

बरेली।समाजवादी पार्टी के संस्थापक, किसानों के मसीहा और धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को पार्टी कार्यालय, सिविल लाइंस, बरेली में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने नेताजी के साथ अपने 42 वर्षों के राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि — “नेता जी कहते थे, रिश्वत लेना ही भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि वादा तोड़ना भी भ्रष्टाचार है।” उन्होंने कहा कि नेताजी किसानों के सच्चे हितैषी थे, जिन्होंने किसानों को मुफ्त सिंचाई दी, व्यापारियों को चुंगी से मुक्त कराया और रक्षा मंत्री रहते हुए शहीद सैनिकों के शवों को उनके घर तक ससम्मान पहुँचाने की परंपरा शुरू की।

वीरपाल सिंह यादव ने बरेली के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि “सत्ता के इशारे पर सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, जबकि बरेली हमेशा आपसी सौहार्द की मिसाल रहा है।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी निर्दोषों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाएगी और भाईचारे का संदेश जनता तक पहुँचाएगी।

जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि “नेता जी मन से मुलायम थे, पर इरादे लोहा थे।” उन्होंने कहा कि उन्हीं की सोच और संघर्ष से समाजवादी आंदोलन जन-जन तक पहुँचा और अखिलेश यादव जैसे नेतृत्व को देश ने पाया।

महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ाँ सुल्तानी ने कहा कि नेता जी संगठन और कार्यकर्ताओं को हमेशा सर्वोपरि रखते थे और समाज के हर वर्ग के हित में काम किया। वहीं विधायक शहज़िल इस्लाम ने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी फिर जनकल्याणकारी सरकार बनाएगी।

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि नेताजी संगठन को पद और सत्ता से अधिक महत्व देते थे। उन्होंने कहा कि आज नेताजी हमारे बीच भले न हों, लेकिन उनके विचार और सिद्धांत अखिलेश यादव के रूप में जीवित हैं।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुल्तान बेग, प्रो. ज़ाहिद ख़ाँ, मलखान सिंह यादव, डॉ. देवेंद्र यादव, सुरेश गंगवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा में नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!