बिल्सी (बदायूं)।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सौरभ सिंघल, संस्थापक IGCSM फाउंडेशन, ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “सपनों को साकार करने का रास्ता मेहनत और अनुशासन से होकर जाता है।” उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कॉलेज के प्रबंधक एवं हेड मुराद आलम ने कहा कि “फ्रेशर्स पार्टी केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि यह नए छात्रों के आत्मविश्वास और आपसी जुड़ाव का प्रतीक है।” उनके निर्देशन में कॉलेज परिवार ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में कॉलेज स्टाफ — आकाश पटेल, धर्मेंद्र पाल, अजय, राहुल, अजय देवल, विक्रम, सलोनी, करन, अंश, छोटे लाल, प्रवेश, अंकित और इतेन्दर पटेल — की अहम भूमिका रही।
स्टेज पर शाइनिंग स्टार प्रीति देवल की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। देर तक तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही और छात्र उत्साह से झूमते नजर आए।
शाम छह बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम रातभर चलता रहा। सुबह तक संगीत, नृत्य और मस्ती का सिलसिला थमा नहीं। रोशनी से जगमगाता कैंपस और मुस्कराते चेहरे इस बात की गवाही दे रहे थे कि यह रात कॉलेज परिवार के लिए यादगार बन गई।




