शीशगढ़ (बरेली)।थाना क्षेत्र के ग्राम राठ में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। यूकेलिप्टिस के पेड़ों की जड़ें खोदते समय जेसीबी मशीन के बकेट के नीचे दब जाने से युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान शाकिब (25 वर्ष) पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम टेहरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शाकिब अपने भाई आशिक के साथ किसानों से कटे हुए पेड़ों की जड़ें खरीदकर उन्हें जेसीबी मशीन से खोदकर बेचने का काम करता था। कुछ दिन पहले उन्होंने ग्राम राठ के किसान सोमपाल के खेत में कटे यूकेलिप्टिस के पेड़ों की जड़ें 17 हजार रुपये में खरीदी थीं।
बुधवार को शाकिब अपने पिता के साथ खेत पर जड़ें खोदने पहुंचा था। शाम के समय पिता और भाई आशिक डीजल लेने मानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर चले गए, जबकि शाकिब खेत पर ही मशीन के पास काम करता रहा। कुछ देर बाद जब पिता ने उसे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। चिंतित होकर बड़ा भाई आशिक खेत पर पहुंचा तो देखा कि शाकिब जेसीबी मशीन के बकेट के नीचे दबा हुआ था।
घबराए परिजनों ने तत्काल जेसीबी हटाई और घायल शाकिब को लेकर बहेड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता और जिला पंचायत सदस्य समीरुद्दीन खान भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक के गांव टेहरा में मातम छा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।




